सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ महाकुंभ में पहुंचे और विद्या भारती के शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई और महाकुंभ मेले का भ्रमण किया। बच्चों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किए और वहां की धार्मिक महत्वता को समझा। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के विशेष आयोजनों में भी भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित यादव ने बताया कि छात्रों और उनके अभिभावकों ने बुधवार को शिविर में पहुंचकर विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। इस दौरान हेमचंद्र, डॉ. राम मनोहर, श्रुतीय संगठन मंत्री रजनीश, शेषधर द्विवेदी सहित अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।