बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी मोड़ चौराहे के पास एक महिला को दो टप्पेबाजों ने शिकार बना लिया। महिला, जो ग्राम नगला भावनीदास निवासी सराफ बसंत सिंह की पत्नी थीं, बाजार करने के बाद घर लौट रही थीं, तभी उन्हें दो युवकों ने रुमाल सुंघाकर ठगी का शिकार बना लिया। आरोपियों ने महिला से सोने के कुंडल उतरवा लिए और उन्हें नोटों की गड्डी बताकर एक कागज की गड्डी थमाकर फरार हो गए।
बसंत सिंह की ज्वैलरी की दुकान उदी मोड़ चौराहे पर है। शुक्रवार को उनकी पत्नी मुन्नी देवी बाजार करने के लिए निकली थीं और चकरनगर मार्ग से घर लौट रही थीं। इस दौरान उन्हें दो युवक मिले, जिन्होंने रुमाल सुंघाकर महिला से कहा कि वह कुंडल उतारकर अपने पास रख लें। जैसे ही महिला ने कुंडल उतारे, आरोपियों ने उसे झांसा देते हुए कुंडल ले लिए और एक कागज की गड्डी थमा दी, जिसे उन्होंने नोटों की गड्डी बताया।
जब महिला सुधबुध खोकर उदी मोड़ चौराहे पर पहुंची, तो उन्हें घटना का अहसास हुआ और उन्होंने पति को इसकी जानकारी दी। बसंत सिंह ने तुरंत आसपास के युवकों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि महिला के कुंडल लगभग 50 हजार रुपये के थे और उसे रुमाल से कुछ सुंघा दिया गया था।