राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में ब्लॉक की सभी आशा कार्यकर्ताओं को कृमि मुक्ति अभियान से संबंधित जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान ब्लॉक कम्यूनिटी मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों को सही समय पर दवा देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों में कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रभाव पड़ता है।
एआरओ सतीश कुमार ने आगामी दस फरवरी को मनाए जाने वाले कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुरू होने वाले अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्वेंडाजोल की गोली दी जाएगी, जो कृमि संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावी है।