जसवंतनगर सोमवार रात को दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कुड़ाखर गांव के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसआई आशीष कुमार ने बताया कि गांव धरवार निवासी 44 वर्षीय राजकुमार अपने घर से शाम की पैसेंजर ट्रेन से भरथना जाने के लिए निकले थे। लेकिन, रात आठ बजे के आसपास वह बलरई से निकलने वाली दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर खंभा नंबर 1178-30/32 के मध्य ट्रेन की चपेट में आ गए। उनका शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा किसी असावधानी के कारण हुआ या फिर किसी अन्य वजह से युवक की मौत हुई।