भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर पर लंगूर की मठिया के पास एक युवक ने शनिवार शाम लगभग छह बजे दिल्ली से कानपुर जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के सामने पटरी पर लेटकर खुदकुशी की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, युवक को पटरी पर लेटता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ हिम्मतवाले लोगों ने युवक को पटरी से उठा लिया और आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीर (30), निवासी नसीदीपुर बकेवर बताया। युवक ने बताया कि वह अपने मौसा से नाराज होकर यह कदम उठा रहा था। आरपीएफ ने युवक को उसके मौसा ज्ञानबाबू निवासी समसपुर के सुपुर्द कर दिया।

