भरथना। अखिल भारतीय पंचायत अधिकारियों ने इटावा-कन्नौज हाइवे के चौड़ीकरण कार्य में सड़क की जद में आ रहे बिजली के पोलों को हटवाने की मांग की है। शुक्रवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इटावा के पदाधिकारी उपखंड अधिकारी लव कुमार से मिले और अपनी समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि हाइवे के चौड़ीकरण के कारण कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर रोड से लेकर मोहल्ला गिरधारिपुरा तक कई बिजली के पोल सड़क के मध्य आ गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी से अनुरोध किया कि इन पोलों को हटाने की दिशा में तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और यातायात की समस्या हल हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द ही पोलों को नहीं हटाया गया तो इससे गंभीर हादसे हो सकते हैं, जो स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन सकते हैं।
इस अवसर पर एडवोकेट निशांत पोरवाल, राम प्रकाश पाल, अनिल श्रीवास्तव, दरविंदर सिंह, रामनरेश पोरवाल, एडवोकेट शिवेंद्र भदौरिया, एडवोकेट शिवेंद्र चौहान, अभिषेक दीक्षित सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे। इन सभी ने मिलकर उपखंड अधिकारी से पोलों को हटाने की त्वरित कार्रवाई करने की अपील की।
उपखंड अधिकारी लव कुमार ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को प्राथमिकता पर लिया जाएगा और जल्द ही संबंधित विभाग से समन्वय कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि हाइवे चौड़ीकरण में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

