बकेवर:- नववर्ष पर नगर के लोगों द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी को पुष्प माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही चौकी दारों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल का वितरण भी किया गया।
इस दौरान नगर के संभ्रात नागरिक बड़ी संख्या में मौके पर उपस्थित रहे। नवबर्ष के अवसर पर नगर बकेवर के संभ्रात नागरिकों द्वारा थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी का पुष्प माला व अंग वस्त्र पहनाकर तथा उनकों प्रतीक चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह को भी पुष्प माला व डायरी भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान नगर के संभ्रात नागरिकों ने थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी से शिष्टाचार भेंट कर नगर पुलिस की कार्य शैली की सराहना भी की। स्वागत कार्यक्रम के तत्पश्चात चौकीदारों को सर्दी से बचाव हेतु थाना प्रभारी व समाजसेवियों द्वारा कंबल का वितरण भी किया गया।
वहीं इस दौरान भाजपा नेता समाजसेवी ऋषि शुक्ला, गिरधारी लाल शर्मा, दीपक शर्मा, रविन्द्र गुप्ता, समीम ऐजाज, रामानंद त्रिपाठी भाजपा नेता, सत्ते चौधरी, राजा पोरवाल, नितिन कुमार, सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।