Saturday, December 28, 2024

तिलहन मेला प्रथम का आयोजन, किसानों को दी गई वैज्ञानिक खेती की जानकारी

Share

भरथना  कृषि विभाग द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडविल आयल सीड्स योजना के अंतर्गत गुरूवार को स्थानीय ब्लॉक परिसर में तिलहन मेला प्रथम का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन उपकृषि निदेशक आरएन सिंह के नेतृत्व में हुआ, जिसमें किसानों को तिलहन उत्पादन बढ़ाने के वैज्ञानिक तरीके और कृषि रोगों से बचाव की जानकारी दी गई।

मेले में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत तकनीकों के बारे में बताया, जिससे वे अपनी फसल की उपज बढ़ा सकते हैं और फसलों को विभिन्न रोगों से बचा सकते हैं। उपकृषि निदेशक आरएन सिंह ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं है, बल्कि किसानों को केवल आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और खतौनी से लिंक करवाकर रजिस्ट्री करानी होगी।

जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि किसानों को राजकीय बीज भण्डार से बीज लेने के लिए पोस मशीन पर बायोमेट्रिक फिंगर लगाने के बाद उनके एरिया के हिसाब से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। इससे किसानों को बीज खरीदने में सहूलियत मिलेगी और वे उन्नत बीज प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को उन्नत कृषि उपकरणों और बीजों के बारे में भी जानकारी दी, ताकि वे अपनी खेती को और बेहतर बना सकें और अधिक मुनाफा कमा सकें। इस मेले में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से सवाल-जवाब किए।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स