Friday, December 27, 2024

प्रदर्शनी पंडाल में पर्यावरण छात्र संसद में पानी की बर्बादी,वायु व ध्वनि प्रदूषण रोकने का संकल्प

Share

इटावा। इटावा नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में पर्यावरण छात्र संसद का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे और उन पर बहस करने के साथ ही इन प्रस्तावों को पास किया गया। खास बात यह रही कि इस संसद में सभी प्रकार के प्रदूषण रोकने के संबंध में कारगर प्रयास करने के प्रस्ताव पारित किए गए। इसके साथ ही पौधारोपण और उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।
पर्यावरण छात्र संसद में प्रस्ताव पास किया गया कि सभी छात्र अपने जन्मदिन पर पौधा लगाएंगे और उसे पौधे का तब तक संरक्षण करेंगे जब तक कि वह बड़ा नहीं हो जाता। उसको खाद पानी देंगे और सुरक्षा भी करेंगे। इसके साथ ही पानी की बर्बादी रोकने के संबंध में भी प्रस्ताव पास किया गया। यह कहा गया कि जहां भी समर या अन्य तरीके से पानी की बर्बादी हो रही है बच्चे उन लोगों से अनुरोध करेंगे की पानी को बर्बाद ना करें, इसका संरक्षण करें। जिन स्थानों पर पानी लीकेज की स्थिति होगी इसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को देकर लीकेज बंद कराएंगे।


ध्वनि प्रदूषण रोकने के संबंध में भी प्रस्ताव पास किया गया। इसमें लोगों से अपील की गई है कि वह अनावश्यक गाड़ियों का होर्न ना बजाएं और शोरगुल अनावश्यक रूप से ना करें क्योंकि ध्वनि प्रदूषण भी काफी परेशान करने वाला है। पर्यावरण छात्र संसद में छात्रों ने कहा कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए भी हम सभी को ठोस प्रयास धरातल पर करने होंगे इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा कार्बन उत्सर्जन को कम करना होगा और हरियाली बढ़ानी होगी। पर्यावरण छात्र संसद में एक यह प्रस्ताव भी पास किया कि स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर दो अलग-अलग तरीके के कूड़ेदान रखे जाएं एक में गीला कूड़ा और एक में सूखा कूड़ा रखा जाए और दोनों का अलग-अलग तरीके से निस्तारण किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, सीडीओ अजय कुमार गौतम, डायरेक्टर सफारी अनिल पटेल, डीएफओ अतुल कांत शुक्ला, संयोजक कैलाश यादव, संजय सक्सेना, माधवेन्द्र शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके पर्यावरण छात्र संसद का शुभारम्भ किया

बच्चों की बातों में होता है बड़ा असर एसएसपी हरियाली के साथ ही पानी बचाना भी जरुरी सुरेश शर्मा यहां पर्यावरण छात्र संसद में मुख्य अतिथि के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि यह बात बेहद महत्वपूर्ण है कि बच्चे पर्यावरण और पानी संरक्षण तथा प्रदूषण रोकने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की बात का बड़ा असर होता है और बच्चे जब लोगों से प्रदूषण रोकने पेड़ पौधे लगाने और हरियाली बढ़ाने की अपील करेंगे तो लोग इसे मानेंगें।


उन्होने कहा कि बच्चे अपने छात्र जीवन से ही पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर जागरूक हो रहे हैं और दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं इससे निश्चित रूप से हमारा पर्यावरण सुधरेगा। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने कहा कि कि इस छात्र संसद में जो प्रस्ताव पारित किए जाएं उसे पर अमल किया जाए। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या भी है और बच्चों के माध्यम से इस ओर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए और पानी की बर्बादी को रोकने के पूरे प्रयास किए जाने चाहिए। जनकपुरी नेपाल से आए पर्यावरण विद् सुरेश शर्मा ने कहा की हरियाली बढ़ाने के साथ ही पानी को बचाना भी बेहद जरूरी है और हमें इस दिशा में प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जो खतरनाक है इसके लिए यह जरूरी है कि हम सबको मिलकर कार्बन उत्सर्जन को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि भूटान ऐसा देश है जहां कार्बन उत्सर्जन नहीं होता जबकि नेपाल में भी कार्बन उत्सर्जन की स्थिति काफी कम है यहां भी कार्बन उत्सर्जन को रोकना होगा जिससे वायु प्रदूषण कम होगा। नदी कथा लिखने वाले जल दूत नंदकिशोर वर्मा ने पानी के महत्व पर चर्चा करते हुए का कि हम सभी को पानी के दुरुपयोग को रोकना है इसके साथ ही हरियाली को बढ़ाना है। इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश यादव, संजय सक्सेना तथा माधवेंद्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। संचालन श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा उमेश ने किया। इस मौके पर वन्य जीव विशेषज्ञ राजीव चौहान, निर्मल सिंह, रेंज ऑफिसर वन विभाग अशोक शर्मा प्रबल प्रताप सिंह के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना, संजय शर्मा, कमल कुमार, पवन प्रताप सिंह, डा धर्मेंद्र शर्मा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर मुकेश यादव विवेकानंद संस्थान के डॉक्टर आशीष दीक्षित मौजूद रहे।

सफारी डायरेक्टर, डीएफओ सम्मानित
पर्यावरण छात्र संसद में इटावा सफारी पार्क के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल पटेल तथा प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला को सम्मानित किया गया। पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य के लिए दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण व जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोफेसर अजब सिंह यादव, विवेक यादव, संजीव चौहान को भी पर्यावरण छात्र संसद की ओर से सम्मानित किया गया।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स