इटावा: पिछले दो दिनों से इटावा में हो रही हल्की बारिश ने किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। यह बारिश गेहूं और अन्य रबी की फसलों के लिए अमृत के समान है। किसानों का मानना है कि इस बारिश से उनकी फसल को काफी लाभ मिलेगा और उन्हें सिंचाई का खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
सोमवार की रात से रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश से किसानों में उत्साह का माहौल है। किसानों का कहना है कि यह बारिश रबी की फसलों जैसे गेहूं, चना, अरहर और मटर के लिए बहुत फायदेमंद है। इस बारिश से फसलों को नमी मिल रही है और वे तेजी से बढ़ रही हैं।
इस बारिश से किसानों को सिंचाई का खर्च भी बचा है। अगर बारिश नहीं होती तो किसानों को अपनी फसलों को सिंचाई करनी पड़ती जिससे उनकी खेती की लागत बढ़ जाती। लेकिन इस बारिश से किसानों को सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनकी जेब पर बोझ भी कम होगा। किसानों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश होती रहेगी। आसमान में बादल छाए रहने से बारिश की उम्मीद बनी हुई है। अगर ऐसा होता है तो किसानों की फसल को और अधिक लाभ मिलेगा।