जसवंतनगर। नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र के गांव कुरसेना के पास 21 दिसंबर की रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ। गांव धौलपुर के 50 वर्षीय विनोद कुमार सड़क पार करते समय एक टैंकर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें तत्काल सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार को विनोद कुमार की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, वहां कोहराम मच गया। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने शव परिजनों को सौंपा। परिजन शव को देखकर रो-रोकर बेहाल थे।
पुलिस ने बताया कि अभी तक परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।