इटावा। शहर के सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, भरथना रोड में बुधवार से पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विद्यालय जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब यह विद्यालय ऊंचाइयों पर होगा। उन्होंने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनकी मेहनत की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नृपेंद्र शुक्ल और प्रधानाचार्य विवेक श्रीवास्तव ने विधायक सरिता भदौरिया को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस—जिउन जिफायर, क्राइस्ट कैसल, मर्सी पेंशन, और ईडन हाउस—के बच्चे विभिन्न खेलों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी क्रिकेट, खो-खो, एथेलेटिक्स, और फन एक्टिविटीज जैसे खेलों में भाग लिया। इस अवसर पर रजनी, अमित, नम्रता, गौरव, ईशा, अमित, ईवशा, अनुराधा आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।