ब्लॉक सैफई में मिशन वात्सल्य के तहत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशानुसार पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित किया।
बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य सभी पात्र बच्चों को योजना का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर समस्याग्रस्त, दिव्यांग, गंभीर बीमारी से ग्रस्त और भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को चिन्हित करें। इन बच्चों को सूचीबद्ध कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए। उन्होंने सभी को बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी वर्मा, प्रभारी सीडीपीओ प्रदीप सिंह, प्रभारी सीडीपीओ संगीता, एडीओ पंचायत भगवानदास और एसआई विवेक आलम खान भी मौजूद रहे।
मिशन वात्सल्य के तहत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में जागरूकता फैलाना और पात्र बच्चों को लाभान्वित करना। समस्याग्रस्त बच्चों को चिन्हित करने और उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया। बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई।