भरथना भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने सरकार से किसानों की मांगें मानने की अपील की।
पड़ियापुरा गांव स्थित श्रीबंशीधर धाम पर शुक्रवार दोपहर मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह यादव ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में शामिल किसानों ने पेंशन, कृषि यंत्रों पर ऋण, बिना व्याज के कर्ज, मुफ्त बिजली, परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने जैसी मांगें उठाईं।
पदयात्रा में संजीव, सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष ब्रजेश यादव, प्रमोद यादव, रामौतार सिंह, कल्लू यादव, कोमल सिंह यादव, रुआब सिंह, सुभाष चंद्र, पुष्पेंद्र यादव, मनीष यादव, शिवम, विशाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व सभासद महेश प्रताप सिंह को जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया।

