उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों और शिक्षार्थियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री और परिषद के सचिव को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के प्रतिनिधि डॉ. दीपक सक्सेना को सौंपा। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआईओएस प्रतिनिधि के समक्ष वैद्य ज्ञान चंद्र इंटर कॉलेज, इकदिल के नौ शिक्षकों के अवैध वेतन कटौती के मामले को रखा।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इकदिल स्थित वैद्य ज्ञान चंद्र इंटर कॉलेज में नौ शिक्षकों का अवैध रूप से वेतन काटा जा रहा है। इस मामले को लेकर शिक्षक संघ ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डीआईओएस प्रतिनिधि डॉ. दीपक सक्सेना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।