इटावा। ठंड के साथ ही जिले में नेत्र रोगियों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा जा रहा है। बाबा भीमराव आंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में मंगलवार को 1025 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 140 मरीज आंखों की समस्याओं से पीड़ित थे।
सुबह 10 बजे से ही नेत्र रोगियों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। आंखों के रोगियों में मुख्य रूप से 40 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेयसांक सिंह ने बताया कि ठंड के कारण आंखों से संबंधित समस्याएं बढ़ रही हैं। आंखों से लगातार पानी आना। आंखों में खुजली और जलन। आंखों का लाल होना।
डॉ. श्रेयसांक सिंह ने सलाह दी कि आंखों की समस्याओं को हल्के में न लें। डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा या आई ड्रॉप का उपयोग न करें। समय पर इलाज न कराने से समस्या गंभीर हो सकती है। ठंड के मौसम में आंखों के रोगियों की संख्या पहले की तुलना में चार गुना तक बढ़ गई है। डॉक्टरों ने लोगों को आंखों की साफ-सफाई और ठंड से बचाव का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।