इटावा। सुदिति ग्लोबल एकेडमी में आयोजित चार दिवसीय इटावा सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. आनंद रहे।
फाइनल मुकाबले में किड्स वैली स्कूल बसरेहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स को 12 रनों से हराकर विजेता का खिताब जीता।
पहले सेमीफाइनल में नारायण कॉलेज और सुदिति ग्लोबल एकेडमी जसवंतनगर के बीच मुकाबला हुआ। नारायण कॉलेज ने 91 रनों का लक्ष्य रखा और सुदिति ग्लोबल को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेमीफाइनल में राइजिंग सन बकेवर और किड्स वैली स्कूल बसरेहर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। राइजिंग सन स्कूल ने 58 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे किड्स वैली स्कूल ने महज 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सुदिति ग्लोबल एकेडमी जसवंतनगर और राइजिंग सन बकेवर के बीच खेले गए तीसरे स्थान के मैच में राइजिंग सन ने 148 रन बनाकर सुदिति ग्लोबल को 38 रनों से हराया।
मुख्य अतिथि डॉ. आनंद ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के दौरान अंपायर की भूमिका निभाने वाले कानपुर से आए रिहान और पीटीआई कंचन मिश्रा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।