जसवंतनगर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ नायेंद्र चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों गिरफ्तारियां क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के प्रयासों का हिस्सा हैं।
सोमवार सुबह नगला बांके मोड़ के पास से पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की गिहार कॉलोनी निवासी अवनीश कुमार के रूप में हुई।
रविवार रात पुलिस ने अजनौरा मोड़ पर एक अन्य बाइक सवार को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया। आरोपी की पहचान मैनपुरी जिले के थाना करहल क्षेत्र के तौरेका गांव निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई।
पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इनके आपराधिक नेटवर्क और गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके।सीओ नायेंद्र चौबे ने बताया कि अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।