जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के जयभारत कालोनी में बीते तीन दिसंबर को लेखपाल राजेश कुमार से लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन और दस्तावेजों के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बाइक सवार लुटेरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूटी हुई तीन बाइकें, मोबाइल फोन, दस्तावेज और असलहे बरामद किए।
पुलिस की सटीक सूचना और कड़ी मेहनत के बाद एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ जसवंतनगर नागेंद्र चौबे और एसओजी टीम के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार रात गांव धनुआ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन बाइक सवार संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और भागते हुए लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली भाग रहे लुटेरे राजकमल उर्फ राजा के पैर में लगी।
इसके बाद पुलिस ने मदनपुरा मोड़ पर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पास से तीन लूटी हुई बाइकें, दो तमंचे, पांच कारतूस, लेखपाल के दस्तावेजों से भरा थैला और लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया।
एसएसपी संजय वर्मा ने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसओजी और थाना पुलिस को अलर्ट किया था। पुलिस टीम की सफलता के बाद एसएसपी ने टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। गिरफ्तार लुटेरों में राजकमल उर्फ राजा, प्रचल प्रताप और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। ये लुटेरे मैनपुरी जिले के थाना करहल क्षेत्र के गांव गड़िया चौराहा के निवासी हैं।