Thursday, December 5, 2024

मेडिकल कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

Share

 सैफई मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में आईएपीईएन स्टर इटावा के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के संदर्भ में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक करना था और समाज में इसके प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सैफई मेडिकल कॉलेज के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ सामान्य जीवन जीने में कोई खतरनाक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ रहने या उनके साथ खाना खाने से एड्स नहीं फैलता, इसलिए समाज में संक्रमित व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है ताकि इस बीमारी को लेकर लोगों में भय और भ्रांतियों को समाप्त किया जा सके।

आईपीईएन चैप्टर के अध्यक्ष प जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. सोमेंद्र पाल ने एड्स के कारणों और उसके लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि एड्स एचआईवी नामक विषाणु से होता है और यह संक्रमण लगभग 12 सप्ताह बाद रक्त जांच के माध्यम से पहचान में आता है। ऐसे व्यक्ति को एचआईवी पोजिटिव कहा जाता है। डॉ. सोमेंद्र ने आगे बताया कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति कई वर्षों तक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है, लेकिन वह दूसरों को संक्रमित कर सकता है, इसलिए इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक होना जरूरी है।

इस अवसर पर ओपीडी में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों को एड्स के प्रसार, इससे बचाव के उपाय और इसके प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के बारे में जागरूक किया गया।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स