सैफई। दो उप डाकपालों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है, जिन्होंने 28 खाताधारकों के आठ लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत मिलने के बाद जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों को विभाग से निलंबित कर दिया गया है। वाक निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
परवेज अहमद ने सैफई थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह भरथना शाखा में डाकपाल के पद पर कार्यरत थे, और शैलेंद्र कुमार ने खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की। जांच में यह सामने आया कि खातों में जमा की गई नकदी वास्तविक रूप से खाताधारकों से प्राप्त की गई थी, लेकिन शैलेंद्र कुमार ने इन रकमों को सरकारी खजाने में जमा नहीं किया। पासबुकों में मुहर लगाकर जमा की पुष्टि भी की गई, लेकिन इन रकमों का कोई सरकारी हिसाब नहीं किया गया। इस धोखाधड़ी के तहत 12 खातों में करीब आठ लाख रुपये का गबन किया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।