Friday, July 4, 2025

बिजली घर में तार चोरी मामले में चार संविदाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, अन्य कर्मियों पर चुप्पी

Share This

महेवा बिजली घर में हाल ही में हुए तार चोरी के मामले में जहां उच्चाधिकारियों के आदेश पर चार संविदाकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया, वहीं इस मामले में शामिल अन्य विभागीय कर्मियों और कबाड़ी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह चर्चा उठ रही है कि कहीं बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया गया हो।

बिजली घर से चोरी गए तारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें चोरी किए गए तारों को किसी कबाड़ी के पास रखा हुआ देखा जा रहा था। तारों की चोरी के मामले में आरोप है कि यदि किसी संविदाकर्मी ने तार बेचे भी, तो यह बिना उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं था। यह सवाल उठता है कि चोरी की घटनाओं में बड़े अधिकारियों की भूमिका को क्यों नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।

बिजली विभाग के जेई महेंद्र पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया संविदाकर्मियों की लिप्तता सामने आई है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, विभागीय अन्य कर्मियों और कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई न होने से यह मामला और अधिक संदिग्ध बन गया है।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स