जसवंतनगर। बीडीओ श्वेता गर्ग ने मंगलवार को हजरतपुर जेतिया में हुए पौधारोपण और ग्राम फुलरई व जगसोरा स्थित गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पौधारोपण और गोशालाओं में कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई।
बीडीओ सबसे पहले हजरतपुर जेतिया पहुंचीं, जहां पौधारोपण अभियान के तहत 650 पौधे लगाए गए थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इनमें से 500 पौधे सूख चुके हैं। बीडीओ ने निर्देश दिए कि पौधारोपण का कार्य जब तक पूरा नहीं हो जाता, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी नहीं दी जाएगी।
इसके बाद उन्होंने फुलरई और जगसोरा में स्थित गोशालाओं का निरीक्षण किया। बरसात के दौरान गोशालाओं में कीचड़ की समस्या पाई गई। इसके अलावा, गोशालाओं के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्य अब तक अधूरा पाया गया। बीडीओ ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए मोज़न सचिवों पूजा और आयुषि का वेतन रोकने का आदेश दिया और उन्हें स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने को कहा।
बीडीओ ने निर्देश दिए कि जब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक संबंधित कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आगे और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निरीक्षण क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। बीडीओ ने कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, और समय पर कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी सभी की होगी।