सैफई (इटावा)। 24 नवंबर की रात एक 19 वर्षीय युवती को उसके घर से चकमा देकर अगवा करने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने सैफई थाना में गांव कुड्या निवासी शिव कुमार उर्फ कल्लू और निशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिजनों का कहना है कि दोनों आरोपित युवती को घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद परिवार वालों ने उसे हर जगह तलाश किया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सैफई पुलिस ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उनका पता लगाकर गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को जल्द से जल्द सकुशल वापस लाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों और गांववालों के बीच इस घटना को लेकर भय और बेचैनी का माहौल है, और सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर हैं।