संभल में आठ दिन पहले नगर में हुए बवाल के बाद गुरुवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान घनी आबादी वाले इलाकों, मुख्य बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। थाना प्रभारी राम सहाय के नेतृत्व में पुलिस बल ने मुख्य चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। ड्रोन कैमरों से ऊंचाई से निगरानी कर क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखी गई।
सीओ नागेंद्र चौधरी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और प्रमुख बाजारों की निगरानी ड्रोन कैमरे के जरिए की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
जसवंतनगर में भी थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से सहयोग की अपील की। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। फ्लैग मार्च से लोगों में सुरक्षा का माहौल बना है और पुलिस ने स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण का भरोसा दिलाया है।