संयुक्त पुलिस टीम ने मोबाइल फोन लूट की घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन, एक आटो और दो तमंचे बरामद किए हैं।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना सैफई पर अंश तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी ग्राम खान का पुरवा थाना कुंडा, जनपद प्रतापगढ़ और अक्षय प्रताप सिंह पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम कुतुबपुर बिछौरा थाना जगतपुर, रायबरेली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि जब वे दोनों स्टेशन से स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई आ रहे थे, तभी नगला राठौर के पास एक आटो सवार व्यक्तियों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिए।
सैफई और वैदपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया और एक आटो को रायनगर की ओर आते देखा। पुलिस ने आटो को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें श्यामू पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी नगला बरी थाना वैदपुरा, पंकज पुत्र दीवान सिंह और सीटू पुत्र उदयराम यादव निवासीगण नगला दीप थाना वैदपुरा को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने ही स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के दो छात्रों से मोबाइल फोन छीनने की घटना को अंजाम दिया था।
वहीं दूसरी ओर, भरथना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उमरसेड़ा नहर से ऊसराहार की ओर पुल के पास भोला उर्फ भोलू पुत्र रामनिवास निवासी विष्णुपुरा थाना बाह, जनपद आगरा को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1050 रुपये की चोरी हुई जेबकटी बरामद की गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर को उसने एक व्यक्ति को चायक पर लिफ्ट दी थी, और रास्ते में उसकी जेब से 50,000 रुपये चुरा लिए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।