क्षेत्र के केला सार सिंह गांव में शनिवार को एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक शुक्रवार को अपने घर से निकला था। शनिवार सुबह गांव के पास एक पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान केला सार सिंह गांव निवासी युवक के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि युवक कुछ दिन पहले ही गुजरात से घर लौटा था। वह वहां एक कंपनी में काम करता था। घर लौटने के बाद से वह परेशान लग रहा था। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से युवक की मौत हुई है।

