बकेवर:- ग्राम नगला सुंदर में एक 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।महिला भरथना कस्बा से अबॉर्शन करा कर शुक्रवार की रात आयी थी।
भोर में पौने चार बजे मौत हो गयी। मृतका के मायके वालों ने मार डालने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला सुंदर निवासी विनीता देवी पत्नी तेजपाल उम्र लगभग 30 वर्ष की शनिवार भोर में घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर डायल 112 पुलिस और बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया मृतका के भाई राजेश कुमार निवासी एरवा कटरा जनपद औरैया ने पुलिस को सूचना दी थी जांच में पता चला है मृतका टीवी की मरीज भी थी। तथा उसके पेट में बच्चा था।
शुक्रवार को भरथना कस्बा में किसी डॉक्टर पुष्पा के यहां एबॉर्शन कराकर रात करीब 9 बजे घर लाये थे। भौर में 3:45 बजे उसकी मौत हो गई। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। अभी कोई प्रार्थनापत्र नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।