जसवंतनगर।चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा संचालित स्वधा हॉस्पिटल अपने नाम को चरितार्थ करते हुए नवरात्रि में महिलाओं के परीक्षण और अन्य रोगों की समस्याओं के निदान के लिए विशेष छूट देगी।
नवरात्र के प्रथम दिन स्वधा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ अंजलि यादव ने समस्त डॉक्टर और स्टाफ के बीच मां शैलपुत्री की विधिवत्त पूजा अर्चना की और नवरात्र के पावन अवसर पर अस्पताल की तरफ से मातृ शक्तियों के लिए 3 से 11 अक्टूबर तक निशुल्क ओपीडी के साथ सामान्य जांच,सर्जरी,मूत्र रोग हड्डी रोग,स्त्री रोग,बाल रोग,अन्य ऑपरेशन व जांचों पर 10% की छूट की घोषणा की।इन रोगों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।
हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ अंजलि यादव की इस पहल का ग्रुप के एमडी अनुज मोंटी यादव ने सराहना की और कहा विशेष पैकेज का नवरात्र में क्षेत्र की मातृ शक्तियों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।