जसवंतनगर। नगर पालिका परिषद जसवंत नगर द्वारा नागरिकों की पेयजल समस्या के हल के लिए किए गए प्रयास फलीभूत होने जा रहे हैं और आगामी डेढ़- दो वर्ष में नगर में चार पेयजल टंकियां और 8 ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 42 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
यह जानकारी नगर पालिका जसवंतनगर के अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने देते हुए बताया है कि उन्होंने पिछले वर्ष पालिका अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के तुरंत बाद ही नगर की पुनर्गठन पेयजल योजना बनाकर सरकार को भेजी थी। विधायक शिवपाल सिंह यादव के जोरदार पहल के चलते यह योजना स्वीकृत हो गई है और उत्तरप्रदेश सरकार ने 42 करोड़ के लगभग की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
पालिका अध्यक्ष श्री शंखवार ने बताया कि अब पालिका बोर्ड के सभासद गण, अधिशासी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज तथा नगर पालिका के अवर अभियंता आदि पानी की इन नई टंकियां के लिए जगह के चयन में जुट गए हैं। शीघ्र यह टंकियां तथा ट्यूबवेल लगने आरंभ होंगे । नई टंकियां और ट्यूबवेल पुनर्गठन पेयजल योजना “अमृत टू प्वाइंट जीरो” के तहत स्थापित किए जाएंगे।
पालिका अध्यक्ष ने विस्तार रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कोठी कैस्थ, लुधपुरा, छिमारा रोड आदि स्थानों पर नई पानी की टंकियां के लिए स्थान का चयन करने का प्रयास है। उन्होंने यह भी बताया अभी हाल फिलहाल में एक ट्यूबवेल नगर पालिका ने इस योजना के क्रियान्वयन से पहले ही स्थापित कराया है, जो शीघ्र ही चालू हो जाएगा।