बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का विरोध दिन पर दिन तीव्रता ले रहा है। स्कूलों में पढ़ाई बाधित है। दूसरी ओर सोमवार को विरोध में यहां के जसवंतनगर विकास खंड के 45 संकुल शिक्षकों में से 39 ने अपने संकुल शिक्षक पद से सामूहिक इस्तीफे खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार को सौंपा दिए।
संकुल शिक्षकों ने कहा है कि वह कई वर्षों से वह संकुल शिक्षक के रूप में अपनी ड्यूटी और दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। शासन की गलत नीतियों एवं ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अपने संकुल शिक्षक पद से इस्तीफा देना भर उनका अंतिम निर्णय बना है।
एक वरिष्ठ शिक्षक हरिमोहन राजपूत ने बताया है कि जिन संकुल शिक्षकों ने अपने इस्तीफे एबीएसए को सौंपे हैं ,उनमें वह स्वयं हरी मोहन राजपूत के अलावा बलवीर सिंह, शुभा चौहान, मधुर श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, आलोक चौहान, प्रेम किशोर पाठक, सुमित नारायण, भदौरिया, मधुकर उपाध्याय, अनिल कुमार चौधरी, कुलदीप सिंह, नितिन कुमार, सूर्य प्रकाश, अभिलाषा तिवारी, राजेश कुमार, मनोज बाबू, विशुन सिंह, संजीव कुमार, नितिन कुमार, संजीव कुमार, सुधीर शाक्य, रहीश अंसारी आदि शामिल हैं।