इटावा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपने पैतृक गांव दोपहर में सैफई पहुंचे घर परिवार के लोगों से मिलने के बाद इटावा शहर के अंदर बन रहे केदारेश्वर मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे।
जहां उन्होंने आज ज्येष्ठ मास के सोमवार को केदारेश्वर मंदिर में स्थापित सालिग्राम शिला के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मंदिर निर्माण करने वाले कारीगरों से बात चीत की। मंदिर निर्माण को लेकर मंदिर के कारीगरों से काफी देर तक बातचीत की तथा बारीकी से निर्माण कार्यों के बारे जानकारी हासिल की।15 मिनट तक मंदिर परिसर में रुकने के बाद सैफई के लिए रवाना हो गए। इसी बीच कई कार्यकर्ता भी मंदिर परिसर में पहुंच गए थे जिनसे मुलाकात की।
इस दौरान समाजवादी पार्टी पश्चिम के वरिष्ट नेता आशु मलिक भी उनके साथ नजर आए।
आपको ज्ञात जब अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी उसी दौरान इटावा में देवों के देव महादेव केदारेश्वर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ जिसके बाद नेपाल से शालिग्राम शीला को लाकर यहां स्थापित कराया गया। इसके बाद से सपा सांसद डिंपल यादव भी इस मंदिर में कई बार पूजा अर्चना करने आ चुकी है बताया गया कि 28 चरणों में इस मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसके चलते पहले भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए अभिषेक पूजा अर्चना हो चुकी है।
उत्तराखंड में बने केदार नाथ मंदिर की तर्ज पर इस मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कई विशेषताओं के साथ इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है निर्माण कार्यपूरा हो जाने कई विशेषताएं इस मंदिर में देखने को मिलेंगी।