इटावा। चुनाव आयोग से यथोचित अनुमति के उपरान्त नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आटर््स इटावा में छत्रपति शाहू जी महाराज वि0वि0 कानपुर के सहयोग से वृहद रोजगार मेला 2024 आयोजित किया गया। जिसमें 25 से अधिक कम्पनियों ने प्रतिभाग किया और अधिक से अधिक प्रतिभागियो का साक्षात्कार लिया और इनमे से अधिकांश छात्र/ छात्राओं का चयन किया गया नारायन कॉलेज मे वृहद रोजगार मेला का शुभारम्भ डॉ0 प्रभात कुमार सिंह कुलपति मेडीकल वि0वि0 सैफई द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि डॉ0 प्रभात कुमार सिंह कुलपति मेडीकल वि0वि0 सैफई ने प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि वे अपने स्किल को पहचाने तथा फेस वेल्यू को भी पहचाने और उसी के आधार पर अपने उद्देश्य को सुनिश्चित करे।
सुनील द्विवेदी ट्रेनिंग प्लेसमेन्ट ऑफीसर छत्रपति शाहू जी महाराज वि0वि0 कानपुर ने कहा कि विभिन्न विषम परिस्थितियों में संयम रखते हुये हमे आगे वढना चाहिये।
विशाल रोजगार मेले मे डॉ0 रिपुदमन सिंह, डॉ0 आईके शर्मा, प्रो0 आर0के0 त्रिपाठी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
महाविद्यालय के वाइस चेयरमेन इं0 अंकित तिवारी ने कहा कि जिले में नारायन कॉलेज एक मात्र ऐसी संस्था है जो छात्र/छात्राओं को रोजगार देने का भरपूर प्रयास कर रही है। और आने वाले वर्षो में एक वृहद रोजगार मेले को आयोजित करने का प्रयास करेगा।
डीएलएड विभाग के प्राचार्य योगेश दुबे ने कहा कि अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिले ऐसा उनका संकल्प है। और कहा कि रोजगार देने की इस पहल को नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स हमेशा बनाये रखेगा प्रतिभाग करने वाली कम्पनियो में एक्सिस बैक, अनएकेडमी, वजाज केपीटल, स्कॉप लाइफ, एक्सकेन एलएलपी, जस्ट डायल, फिलिपकार्ड, एलएण्डटी फाइनेन्स, राजस्पीड होण्डा, राजेन्द्र महिन्द्र ऑटो सर्विसिज, राजेन्द्र हुण्डई सर्विसिज, हीरो प्रा0लि0, कुलदीप मोटर्स, नेक्सा सर्विसिस, किया मोटर्स, एसबीआई लाइफ इश्योरेन्स, एसएण्डएन स्टाफिंग सोल्यूसन्स, फ्रीडम एम्पलॉयवलिटी एकेडमी, टाटा मोटर्स, रिनोल्ट एलआरपी मोटर्स प्रा0लि0, नीलम टीवीएस सर्विसेज बजाज शंकर सर्विसिज, एलआईसी आदि प्रमुख रही।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन निवेदिता एवं योगीराज पुरवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में कानपुर वि0वि0 प्लेसमेन्ट सैल से आये अभिषेक सिंह राठौर, सुधीर यादव, अपराजिता सिंह ,एवं मंयक राठौर की मुख्य भूमिका रही।
महाविद्यालय के स्किल डवलपमेन्ट प्रोजेक्ट हेड प्रवल गुप्ता ट्रेनिंग प्लेसमेन्ट हेड बी0सी0ए0 एचओडी राहुल पाल, बी0बी0ए0 एचओडी अनुरूद्व यादव प्रवक्ता अभिषेक यादव, जयन्त अर्जुन, योगेश वर्मा, अभिषेक मिश्रा,अनिकेत यादव, डॉ0 सुमन लता गुप्ता, स्नेहा पटेल, चन्द्र कुमार, योगीराज पुरवार एवं हायर एजूकेशन के छात्र/छात्राओं का वोलिन्टियर्स के रूप में विशेष योगदान रहा ।