Friday, August 1, 2025

सरिता भदौरिया की उपस्थिति में 135 दिव्यांग बच्चों को मिलें उपकरण

Share This

ए0एल0सी0 डायट कैम्पस्, नगर इटावा में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग), जिन्हें चलने, उठने बैठने में तथा दृष्टि से समस्या ग्रस्त बच्चों के लिए तथा सुनने में अक्षम (श्रवणबाधित) बच्चों के लिए उपकरण/उपस्कर वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेश कुमार के निर्देशन में जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) श्रीमती अर्चना सिन्हा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर श्री जयपाल सिंह के द्वारा तथा एलिम्को कानपुर से आये दिव्यांगता विशेषज्ञ एलिम्को कानपुर से आये दिव्यांगता विशेषज्ञ श्री मंदन सिंह तथा आॅडियालाजिस्ट विशेषज्ञ श्री रवि कुमार और कैलीपर्स विशेषज्ञ द्वारा उपकरण के लिए चिन्हित बच्चों को उपकरण प्राप्त करायें गये।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 सरिता भदौरिया, विधायक सदर, इटावा तथा विशिष्ट अतिथि श्री के0पी0 सिंह उप निदेशक/ प्राचार्य डायट, इटावा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माॅ पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जयपाल सिंह व श्री मनोज धाकरे जिला समन्वयक के द्वारा मुख्य अतिथि को एवं रिसोर्स टीचर श्री प्रहलाद कुमार द्वारा विशिष्ट अतिथिकांे बूके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और श्रीप्रहलाद कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, अनिल कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि  द्वारा बच्चों को आशीर्बचन देते हुए कहाॅ कि आपको स्कूल आने व जाने में जो असुविधा हो रही थी आज इस उपकरण के प्रयोग से आपको शिक्षण-प्रशिक्षण में काफी सुविधा होगी और इस उपकरण के सहारे आप शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेगें। दिव्यांगता अभिशाप नही है। कितना अच्छा है आज स्कूल न जा सकने वाले बच्चें भी उपकरण पाकर सुगमता पूर्वक रैम्प के माध्यम से स्कूल के कक्षा कक्ष तक पहॅुच सकेगें। हमें बहुत खुशी हो रही है कि समेकित शिक्षा के अन्तर्गत आप सभी बच्चों को उपकरण/उपस्कर (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर्स ब्रेलस्लेट, स्टाइलस, छड़ी, रोलेटर तथा एमआर कीट) आदि उपकरण और कान की मशीन प्रदान कियें जा रहें है।

आज इस कैम्प के लिए समेकित शिक्षा से अर्चना सिन्हा व उनके समस्त विशेष शिक्षक बधाई के पात्र है। जो इन दिव्यांग बच्चों को सुदूर ब्लाकों से लाकर उपकरण उपलब्ध करा रहे है और शैक्षिक सपोर्ट प्रदान कर रहे है। अन्त में जिला समन्वयक श्रीमती अर्चना सिन्हा द्वारा यह जानकारी दी गयी कि यहाॅ पर कुल पंजीकृत 180 बच्चों में से कुल 135 बच्चों को उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया, जिसमें 48 व्हीलचेयर,  12 बैसाखी, 35 कैलीपर्स, 22 ट्राईसाइकिल, 28 रोलेटर, 06 ब्रेलकीट, 24 सी0पी0 चेयर, 06 स्मार्टकेन और कान की मशीन हेतु 33 सुनने में अक्षम बच्चों को 66 कान की मशीन के साथ बैटरी भी प्रदान किया गया और यह भी जानकारी दी कि कुछ बच्चों को एक अथवा दो उपकरण भी प्रदान कियें जा रहें जिससें बच्चा ट्राईसाईकिल से विद्यालय तक पहुॅच कर बैसाखी के माध्यम से या रोलेटर के सहारे कक्षा-कक्ष में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सके। आज इस कैम्प में दिब्यांग बच्चों को उपस्थित होने की हार्दिक शुभकामनायें दी गयी।

इस कैम्प में समस्त स्पेशल एजूकेटर्स अनिल कुमार, अवधेश कुमार, जितेन्द्र मौर्य, रामकुमार यादव, यशवन्त सिंह, अवधेश सिंह, अतुल कुमार, नीलेश कुमार, ओम प्रकाश, अवधेश कुमार, सच्चिदानन्द पाण्डेय, विशेष सहयोग रहाॅ। कार्यक्रम का संचालन श्री अरून कुमार सोनी एआरपी नगर द्वारा किया गया।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स