चकरनगर/इटावा। थाना क्षेत्र भरेह के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथर्रा के मजरा नगलापुरा में श्री मद भागवत महापुरांण कथा का आयोजन प्रति वर्ष के भाँति इस बर्ष भी किया जा रहा है। जिसमें राजकुमार सिंह व नीलम देवी से विचार विमर्श के बाद प्रकांड विद्वान व सरस कथा वाचक आचार्य पंडित विनोद शास्त्री महाराज के द्वारा कथा का मुहूर्त निकलवा कर आयोजन प्रारंभ कर दिया गया जो 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो 23 अक्टूबर तक चलेगी हवन यज्ञ का कार्यक्रम 23 अक्टूबर को ही होगा।
भंडारा 24 को और चतुर्थ देवी प्रांण प्रतिष्ठा का विसर्जन 25 अक्टूबर दिन बुधवार को होगा। इस कार्यक्रम में आगंतुक संत महापुरुष श्री श्री 108 श्री महंत नारायण दास सिकरोडी, श्री श्री 108 महंत चंबल गिरी भारेश्वर मंदिर भरेह, श्री श्री 108 महंत श्री प्रियदास गोपाल कुडरा, श्री श्री 108 महंत रामकिशोर दास मालगंवां मंदिर, श्री श्री 108 महामंडलेश्वर दूधाधारी त्यागी जी महाराज जालौन, श्री श्री 108 महंत श्री राम किशोर दास मलगंवां, श्री श्री 108 महंत अशोक दास जी पथर्,रा श्री श्री 108 महंत बालक दास हटिया पुरावली जिनके स्वागत हेतु ग्रामीण पलक पांवडे बिछाए स्वागत के लिए तैयार बैठे हैं। कलश यात्रा बड़े धूम धाम से निकली गई। इस में समस्त क्षेत्र वासियों का सहयोग है।