Thursday, December 26, 2024

नकली नोटों का कारोबार करने वाले पांच तस्करों को पुलिस ने दबोचा 

Share

इटावा जनपद के थाना बसरेहर क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली है एक क्रेटा गाड़ी में 5 लोग नकली नोट लेकर जा रहे हैं पुलिस ने वाहन चेकिंग कर उस दरमियान क्रेटा गाड़ी में बैठे 5 लोग की चेकिंग के दौरान नकली नोट बरामद हुए।

उनके कब्जे से कुल कूटरचित करेंसी के 2,32,100/- रुपये (कुल 1689 नोट), पैनकार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल एवं कूटरचित करेंसी नोटों के परिवहन प्रयुक्त 01 क्रेटा कार पुलिस ने बरामद की।
जनपद इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि दिनांक 14/15 की रात्रि को थाना बसरेहर पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग कूटरचित करेंसी नोटों को आगरा से लेकर इटावा होते हुए लखनऊ की ओर जा रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बसरेहर पुलिस द्वारा कल्ला बाग तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान 01 क्रेटा कार में बैठे 05 लोगों को कूटरचित करेंसी के 2,32,100/- रुपये सहित गिरफ्तार किया।

पकडे गये व्यक्तियों एवं क्रेटा कार की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 2,32,100/- जाली नोट रुपये बरामद किये गये तथा पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग विभिन्न शहरों में लोगों को लालच देकर कम पैसे में इन नोटों को बेचकर धन लाभ अर्जित करते है।40 प्रतिशत में नकली नोटों को अदला बदली करते थे ।अब करीब सत्तर अस्सी हजार रूपए नकली नोटों को बाजार में चला भी चुके हैं।

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 55/2023 धारा 489ए/489बी/489सी/489ई भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त माहिन आलम पुत्र कमर आलम निवासी म0नं0 38 गली इमामबाडा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र 29 वर्ष मुस्लिम, जीसान अली पुत्र नौशाद अली सिद्दकी निवासी मकान नं0 92 चौकी गेट छतरी वाला कुआ थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र 31 वर्ष, मौ0 तलहा पुत्र रहिसुद्दीन निवासी मौहल्ला सिजरान गली नं0 03 मकान नं0 86 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद, राजकिन पुत्र मौ0 शमशाद निवासी मिन्टो रोड सकूर की डण्डी थाना कमला मार्केट नई दिल्ली, जुबैर उर्फ सोनू पुत्र यूनुस मनिहान निवासी काली नदी रोड फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स