इटावा में होगा डांस का महासंग्राम
इटावा. इटावा के कृष्णा डांस स्टूडियो ने बच्चों की कला को आगे बढ़ाने के लिए और उन को प्रोत्साहित करने के लिए एक नए डांस कंपटीशन का आयोजन किया है जिसमें हर उम्र के लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं और यह कंपटीशन निशुल्क और बिना किसी पक्षपात के होगा इसके आयोजक अजय वर्मा और कृष्णा सिंह ने बताया कि यह कंपटीशन केवल और केवल बच्चों की कला को आगे बढ़ाने के लिए और बच्चों को एक नया मंच देने के लिए हम आयोजित कर रहे हैं इस कंपटीशन में कई जानी-मानी हस्तियां बच्चों से आकर मिलेंगे और उनको प्रोत्साहित करेंगी और बच्चों को उपहार देंगे और उन्होंने बताया कि यह कंपटीशन का ऑडिशन 25 जून को कृष्णा डांस स्टूडियो की सेकंड ब्रांच जो कि गामा देवी कॉलोनी में पक्के तालाब पर स्थित है वहां पर होगा जिसकी टाइमिंग सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी जो भी डांसर और आर्टिस्ट इस डांस चैंपियनशिप में भाग लेना चाहते हैं वह 75055 04478 पर कॉल कर कर और जानकारी ले सकते हैं या सीधे 25 जून को कृष्णा डांस स्टूडियो में आकर ऑडिशन दे सकते हैं
Share