भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- स्वयं के सकारात्मक प्रयास से यदि आम जनमानस लाभान्वित हो सके, तो यह सबसे बडी समाजसेवा है। सूर्य देवता की तेज तपिश के कारण वर्तमान में हो रही जलनभरी भीषण गर्मी में जलसेवा का योगदान भी अत्यन्त सराहनीय है।
उक्त बात शनिवार को कस्बा के मुहल्ला बालूगंज स्थित पानी की टंकी के समीप आयोजित शरबत वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि चैयरमैन अजय यादव गुल्लू ने कही। आयोजक दीपू-सीपू त्रिपाठी, पिण्टू यादव, अवधेश सविता के संयोजकत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम का मुख्य अतिथि श्री यादव ने पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, सभासद सुशील पोरवाल नानू बाबा, राजीव तिवारी, अशोक गुप्ता आदि की मौजूदगी में भोलेनाथ की शिवलिंग पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित व शरबत का प्रसाद चढाकर शुभारम्भ किया तथा आयोजकगणों ने नवनिर्वाचित चैयरमैन श्री यादव सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। तदुपरान्त चैयरमैन अजय यादव गुल्लू ने उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों, बच्चों को शीतल मीठा शरबत वितरित किया। इस दौरान बृजेन्द्र यादव, प्रताप वर्मा, मोहित यादव, राहुल चौहान, निराला, जितेन्द्र कश्यप, राजू शुक्ला, राजेश यादव पण्डा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।