जसवंतनगर- पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन तथा जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर ने बुधवार को नगर में पहुंचकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता तथा मेडिकल व्यवसाई सुनील यादव के पुत्र के निधन पर शोक जताया।
ज्ञातव्य है कि सुनील यादव के पुत्र अमित यादव उर्फ मोनू यादव कि सोमवार को मथुरा के एक नशा मुक्ति केंद्र में मौत हो गई थी। मंगलवार को शव जसवंतनगर पहुंचा था और अंतिम संस्कार किया गया था। मोनू खुद भी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता रहा था। कालांतर में वह पार्टी के युवा संगठन का पदाधिकारी भी रहा था। पूर्व में वह नगरपालिका का सभासद भी था।