भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित किये गये 12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणाम में होली प्वाइण्ट एकेडमी के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा।
शुक्रवार की दोपहर सीबीएसई द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम के उपरान्त विद्यालय के कक्षा- 12 में अध्ययनरत छात्रा ख्याति यादव ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं अभिषेक निषाद ने 93 प्रतिशत अंक से द्वितीय व छात्रा अक्षरा ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विद्यालय की सूची में दीपा, दिशा दुवे, अग्रिम, श्रेय गुप्ता, अक्षरा व अनुष्का दुवे ने भी मेरिट में स्थान प्राप्त किया।
साथ ही कक्षा-10 में पीयूष गौतम ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, चर्चित दीक्षित ने 92.33 प्रतिशत से द्वितीय व तक्षवी ने 92.16 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विद्यालय की सूची में कृष्णा यादव, निहारिका, शिव गुप्ता, आयुष अग्निहोत्री, कृष्णा पोरवाल, तेजस अग्निहोत्री व प्रखर पाण्डेय ने भी मेरिट में स्थान प्राप्त किया। सभी मेधावियों का संस्था चैयरमैन डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने विद्यालय शिक्षकों के साथ उनका माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन करके सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यापक अनुराग दीक्षित, अरूण मोटवानी, अमित श्रीवास्तव, दीपक चौहान, अवनीश शमार्, प्रमोद दुबे, आनन्द तिवारी, केदार नारायण, गौरव वर्मा, अनुराधा पाठक, जितेन्द्र सिंह, निधि श्रीवास्तव, सोनी बानिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-