Wednesday, December 4, 2024

विलुप्त हुई गौरैया चिड़िया के संरक्षण हेतु जनजागरण, पर्यावरण संगोष्ठी

Share

इटावा-विलुप्त हुई गौरैया चिड़िया के संरक्षण हेतु जनजागरण के उद्देश्य से एक पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन मूर्धन्य साहित्यकार,कर्मक्षेत्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व डायरेक्टर डॉ.विद्याकान्त तिवारी की अध्यक्षता में गौरैया संरक्षिका सुनीता यादव के गंगा बिहार कालौनी स्थित आवास पर सम्पन्न हुई।
राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कवि कमलेश शर्मा व बहुभाषाविद,वरिष्ठ अधिवक्ता पं.मोहसिन अली ने संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि का पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए डा. विद्याकान्त तिवारी ने कहा कि गौरैया न केवल हमारे घर-आंगन का पक्षी है अपितु वह पर्यावरण संतुलन में भी अहम भूमिका निभाती है।उन्होंने कहा मनुष्य की आधुनिकतवादी तथा भौतिकवादी प्रवृत्ति ने जंगलों को काटकर उनके स्थान पर कंक्रीट के जंगल बना दिये है परिणामस्वरूप गौरैया विलुप्त होने की कगार पर है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजिका सुनीता यादव की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने गौरैया संरक्षण के लिए जन जागरण हेतु नवीन पहल शुरू की है जिसके तहत वह लकड़ी आदि के घौंसले स्वत:निर्मित कर लोगों में वितरित कर गौरैया संरक्षण हेतु लोगों को प्रेरित कर रही हैं। वरिष्ठ साहित्यकार व शिल्पकार मीरा पुरवार ने कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन करते हुए सुनीता यादव की रचनात्मक पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि कविवर कमलेश शर्मा व वरिष्ठ अधिवक्ता मोहसिन अली तथा जनपद की ख्यातिलब्ध साहित्यकार व हस्तशिली मीरा पुरवार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में गौरैया चिड़िया के संरक्षण हेतु सुनीता यादव की मुहिम में शामिल होने का आह्वान आम लोगों से किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विद्याकान्त तिवारी को उनके प्रयागराज स्थित आश्रम हेतु सुनीता यादव ने स्वनिर्मित 15 घौंसले प्रदान किये तथा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए एक-एक घरौंदा भेंट किया।
उक्त संगोष्ठी में गौरैया संरक्षण की मुहिम को वृहद स्तर तक पहुंचाने हेतु एक कोष की स्थापना का संकल्प भी लिया गया।
संगोष्ठी में डॉ.नरेश यादव,कुमारी राजमणि यादव,मीनाक्षी पांडेय,अर्चना पांडेय,महिला शिक्षक संघ अध्यक्षा कामना सिंह,दाऊ दयाल वर्मा,रेणु सिंह,सुषमा यादव,श्वेता पटेल,संगीत जैन,प्रवक्ता आनंद जी,योगेश कुमार, जनहित फाउंडेशन अध्यक्ष संध्याकांत अधिवक्ता राज कुमार गुप्ता,अर्चना चौधरी,सीमा यादव व उत्कर्ष यादव आदि ने भाग लिया।सफल संचालन अर्चना पांडेय ने किया।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स