जसवंतनगर- रमज़ान का पाक महीना शुरू होते ही रोज़ेदारों को रोज़ा इफ्तार कराने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी क्रम में रमज़ान के पहले ही दिन क्षेत्र की जामा मस्जिद में समाजसेवी संस्था गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफेयर एजुकेशन फाउंडेशन ने रोज़ेदारों को रोज़ा इफ्तार कराया। बताते चले की समाजसेवा के 10 साल पूरे कर चुकी संस्था वारसी फाउंडेशन पूरे साल समाजसेवा करने में जुटी रहती है। वही इस बार 10 साल पूरे होने पर इज़हारे मुसर्रत के तौर पर 251 लोगों को रोज़ा इफ्तार कराया गया। वारसी फाउंडेशन के सरपरस्त क़ारी हमीदुल्ला अशरफी ने इफ्तार के दौरान दुआ करते हुए मुल्क में अमन और सलामती की दुआ की। वही वारसी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष फ़राज़ अहमद वारसी ने लोगों की मोहब्बतों का शुक्रिया अदा किया। समाजसेवी मो० जानिब (अरसिफ), नगर अध्यक्ष मेहबूब अशरफी, नदीम क़ादरी, हाजी नसीम सिद्दीकी, ने इफ्तार में आए छोटे बच्चों, बड़ों व बुजुर्गों का इस्तक़बाल किया। इस दौरान मो शाहिद, मो जाहिद, शमीम, अब्दुलहक़ अशरफी, मो अमजद, इमरान, जैनुल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।