भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- हिन्दू नव सम्वत्सर 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन पर्व पर आगामी 22 मार्च से नवमी 30 मार्च तक ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम पर भव्य श्रीरामकथा का आयोजन किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम भरथना के मुख्य न्यासी/कार्यक्रम संयोजक श्याम सुन्दर चौरसिया ने देते हुए बताया कि आयोजित होने वाली भव्य श्रीरामकथा में वैदिक परम्परा के मूर्धन्य विद्वान पं0 रमाकान्त मिश्र के मुखारबिन्दु से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की कथाओं का मार्मिक वर्णन व रसपान कराया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक श्री चौरसिया ने नगर व क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी महिला-पुरूषों से उक्त धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता करके पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।