इटावा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी अंडरपास के अंदर तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर। कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार हुआ गंभीर रूप से घायल। वेगनोर कार संख्या UP 16 FT 3305 शहर की ओर से आ रही थी तभी मैनपुरी फाटक अंडर ग्राउंड पुल में शांति कॉलोनी के निवासी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद कार और मोटरसाइकिल दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को राहगीरों ने तत्काल मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। जिसके बाद मैनपुरी फाटक अंडर पास में जाम लग गया वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों धीमे-धीमे निकलवाया और दोनों तरफ के लगे जाम को खुलवाया गया। जाम में कई छात्र जो परीक्षा देने के लिए जा रहे थे उनको भी देरी हो गई थी।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।