इटावा आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने इटावा जंक्शन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान। इटावा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म नंबर पर यह अभियान चलाया गया साथ ही लोगों को जानकारी दी गई की किसी भी स्थिति में प्लेटफार्म पार करने के लिए सिर्फ सीढ़ियों का ही इस्तेमाल करें प्लेटफार्म पर होकर ना निकले। साथी ट्रेन में बैठे यात्रियों से कहा गया यात्रा के पश्चात ट्रेन रुकने पर ही उतरे चलती ट्रेन से कोई भी यात्री ना उतरे और ना ही चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करें।
इस दौरान यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग की गई साथ ही संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों से गहनता से पूंछतांछ की गई।चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में बिना टिकिट यात्रियों को भी पकड़ा गया।ट्रेनों के अंदर चेकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा यात्रियों को सतर्क रहने के लिये जागरूक किया गया।
इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को अराजक तत्वों से सावधान रहने, जहर खुरानी से बचने और किसी अनजान व्यक्ति द्वारा खाने पीने चीजे की चीजें लेने के आग्रह स्वीकार न करने और ऐसे व्यक्तियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के नजर आने पर तुरंत पुलिस को या डायल 112 पर सूचित करने के लिये जागरूक किया।