भरथना- स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 116 फरियादियों ने जिलाधिकारी को अपने शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। जिलाधिकारी श्री राय ने पाँच फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए न्याय दिलाया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणेता ऐश्वर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गीताराम, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, अधीक्षक डॉ0 अमित दीक्षित सहित समस्त जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।