इटावा जनपद का है जहां शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप कट गया जब एक रोडवेज के चालक और परिचालक ने एक युवक को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जब युवक की तलाशी ली गई तो बस के परिचालक ने मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी जिस पर अस्पताल पहुंचे ऋषि यादव निवासी खरदूली थाना बैदपुरा ने बताया कि यह उनके बड़े भाई हैं योगेंद्र यादव जो दुबई में काम कर रहे थे,वहां से वे लौट रहे थे,और जब वह गुरुवार की रात दुबई की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे तो वहां से रोडवेज की बस से वह घर आ रहे थे, अभी भाई बेहोश है लेकिन बस के चालक परिचालक के द्वारा जो बताया गया उससे लग रहा है उनके साथ किसी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उनके बैग को चुरा कर ले गया है भाई जब वहां से निकले थे तो उनके पास दुबई की करेंसी और कुछ दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने इंडियन करेंसी ली थी, उनके पास करीबन तीस हजार के आसपास नगद रुपए होंगे और एक मोबाइल उनके पास था अब जब वे होश में आएंगे तब भी पूरी जानकारी देंगे कि वह क्या-क्या सामान लेकर दुबई से चले थे।
मामले की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे जो जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
अब जहरखुरानी से यूपी की रोडवेज बसें भी अछूती नहीं रही जहां अभी तक यह घटनाएं थ्री व्हीलर और प्राइवेट वाहनों में घटित होती थी अबे यूपी की रोडवेज बस में भी होने लगी है जहां दिल्ली से चलने वाली बस में सफर करने वाले अब सुरक्षित नहीं रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।