भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटावा कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम वाहरपुर के निकट से गुजरी अन्हैया नदी पर बना खतरनाक मोड़ वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बना हुआ है।
हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन चालक उक्त खतरनाक मोड़ पर जब तक अपने वाहन को कंट्रोल कर पाता है तब तक वह मय वाहन के नदी के निकट बनी करीब बीस फीट गहरी खाई में गिर कर दुर्घटना का शिकार हो चुका होता है।
शनिवार की सुबह करीब दस बजे भरथना की ओर से विधूना की तरफ दौड़ी जा रही एक सफेद रंग की लग्जरी कार खतरनाक मोड़ पर अपना सन्तुलन खो बैठी और मय चालक के कार उसी स्थान पर बीस फीट गहरी खाई में कई पलटा खाते हुए जा गिरी,हालांकि कार चालक मामूली चोटिल होने के साथ पूरी तरह सुरक्षित बच गया।
बताते चलें बीते तीसरे दिन उक्त खतरनाक मोड़ अन्हैया नदी पर नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं से भरी एक स्कूल वैन पलट गई थी, जिसमें एक दर्जन से अधिक स्कूल बच्चे समेत स्कूल की आया घायल हो गए थे।
अभी उक्त स्थान पर तीन दिन पूर्व घटित हुई घटना के बाद गहरी खाई से स्कूल वैन निकल भी नही पाई थी कि शनिवार को स्कूल वैन के पास ही दूसरी कार पहुंच गई।