भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा अन्तर्गत विधूना रोड़ मोहल्ला मन्दिर दान सहाय मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सबार किसान में पीछे से जोरदार टक्कर मारदी, जिसमें बाइक सबार मय बाइक के ईंट भरी ट्रैक्टर ट्राली के पिछले पहिए से कुचल गया, जिसमें किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घटना को अंजाम देकर चालक कुछ दूरी पर ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से भाग जाने में सफल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं कस्बा पुलिस ने किसान को घायल समझ सांसे चलती देख आनन फानन इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे बनामई के ग्रामप्रधान बृजराज सिंह यादव ने मृतक किसान की राज नारायन 52 वर्ष पुत्र स्वo किशन लाल यादव निवासी ग्राम बनामई के रूप में शिनाख्त की है।
ग्राम प्रधान श्री यादव ने बताया कि मृतक एक गरीब किसान था। शुक्रवार को किसान भरथना बाजार से अपनी बाइक पर सबार होकर अपने गांव जा रहा था। जिसे ही किसान की बाइक उक्त घटना स्थल पर पहुंची इसी बीच तेज व लापरवाही से ईंट भरी ट्रैक्टर ट्राली दौड़ा कर चला रहे चालक ने बाइक सबार में जोरदार टक्कर मारदी जिसमें बाइक सबार किसान राज नारायन की ट्राली की पिछले टायर से कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक अपने पीछे पत्नी रामदुलारी,चार पुत्र संदीप, कुलदीप,विकास,अमित, एक नाबालिग पुत्र कुo सलोनी व दो विवाहित पुत्री सहित परिजनों को रोता विलखता छोड़ गया है।