जसवंतनगर/इटावा। पॉक्सो जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मिडिल स्कूल के बच्चों को गुड टच- बैड टच एवं पॉक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी बताया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने बच्चों के अधिकारों से संबंधित पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बाल विवाह निषेध, बाल श्रम आदि कानूनों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अपराध सिर्फ स्कूल में या समाज में बच्चों को सुरक्षा देने भर से कम नहीं होंगे इसके लिए बच्चों को जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में ही बच्चों के साथ विश्वास का रिश्ता कायम करना बेहद जरूरी है। परिवारीजन व शिक्षक बच्चों से कहें कि आप उनमें पूरा विश्वास करते हैं और यह कि वो अपनी सारी बातें आपके साथ शेयर कर सकते हैं। उनमें विश्वास जगाएं कि आप उनकी बातों को सीक्रेट रखेंगे ताकि वे अपनी बातें शेयर करने से न हिचकिचाएं।
पैरा लीगल वॉलंटियर रामसुन्दर ने कहा कि बच्चों के मन से डर दूर करें और उन्हें ना कहना सिखाएं। अगर उन्हें कोई गलत तरीके से छूने की कोशिश करे तो वे प्रताड़ित करने वाले से डरे नहीं और उन्हें ऐसा न करने के लिए बोलें। प्रताड़ित करने वाले से बचने के लिए हल्ला मचाएं ताकि आसपास के लोग उसकी चीख सुनकर उसे बचा सकें। पीएलवी ऋषभ पाठक ने बच्चों से अपील की कि कोई आपके साथ जबरदस्ती करता है तो अपने माता पिता या टीचर्स को अवश्य बताएं ताकि अत्याचार करने वाले पर लगाम लगाई जा सके।
इस दौरान स्कूल के शिक्षक अरशद हुसैन, सुनीता भारद्वाज, किरन, सरवन बाबू, प्रीति शुक्ला, शिवानी गुप्ता के साथ पीएलवी नीरज शाक्य, अंजू यादव आदि मौजूद रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।